सीहोर, 04 जनवरी, 2025 राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 05 जनवरी को भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे ग्राम नादान रोड़ इछावर स्थित कृषि उपज मंडी के समीप आयोजित आवास मेले में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा नादान से प्रस्थान कर दोपहर 03:45 बजे इछावर तहसील के ग्राम मोलगा में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा शाम 05 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments