सीहोर, 04 जनवरी, 2025 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों साथ ही सीहोर जिले के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में भी 06 जनवरी से एआई एवं फिनटेक विथ एआई सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे। इसके तहत सीहोर के पीएम श्री कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए 03 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में आईआईटी दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को एआई एवं फिनटेक विथ एआई सर्टिफिकेट कोर्स की विस्तृत रूपरेखा, कोर्स की समय अवधि एवं कोर्स के संचालन के लिए उपयोग होने वाले ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

0 Comments