निक्षय मित्र बनने पर सभी जिलाधिकारियों को कलेक्टर ने दी बधाई जिलाधिकारी टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र के दायित्वों का करेंगे निर्वहन





सीहोर,06 जनवरी,2025 
भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के संभावित टीबी मरीजों की खोज के लिए मध्यप्रदेश के 23 जिलों के साथ ही सीहोर में भी 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आमजन मानस में टीबी की बीमारी के संबंध में समाज मे फैली भ्रंतियों को दूर करते हुए जागरूकता लाने तथा जांच उपचार एवं निदान हेतु प्रेरित करने के लिए सीहोर जिले के सभी जिलाअधिकारियों को निक्षय मित्र बनने पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने टीएल बैठक के दौरान बधाई दी तथा निक्षय मित्र बनने का पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ जेडी कोरी ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित अन्य अधिकारियों को निक्षय शिविर आभियान का बैज़ लगाया।

 

      कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत सभी जिलाधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर आवश्यक पोषण आहार सामग्री एवं उपचार के दौरान बीमारी से संबंधित सहायता देकर निक्षय मित्र के दायित्व का निर्वहन करेंगे। सभी निक्षय मित्र टीबी रोगियों के अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के साथ ही उन्हें आजीविका स्तर पर मदद करेंगे। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को सहायता देने के लिए जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान को शामिल करने का प्रयास करेंगे। समुदाय में टीबी की भ्रंतियों को दूर करने एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही टीबी मरीजों के जीवन के उत्थान के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments