वीआईटी विश्वविद्यालय रासेयो वार्षिक शिविर का हुआ शुभारंभ





सीहोर। रासेयो वार्षिक शिविर 2025 का शुभारंभ शुक्रवार वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सेंथिल कुमार अरुमुगम द्वारा वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय रासेयो दल को हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह शिविर इस वर्ष आष्टा तहसील के ग्राम ज़ाफराबाद में दिनांक 24 से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवक दल ने शिविर स्थल पर पहुंचकर पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी गतिविधियों की शुरुआत की।  
पहले दिन की शुरुआत चर्चा सत्र से हुई, जिसमें सभी स्वयंसेवकों के लिए कार्यों का वितरण किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न समूहो का गठन किया गया ताकि पूरे सप्ताह की शिविर की गतिविधियाँ सुचारु रूप संचालित हो सके। समूहो को ग्राम विकास, सामुदायिक सेवा, और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई।  
प्रथम दिवस की प्रमुख गतिविधि के रूप में स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामवासियों मे स्वच्छता और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना और शिविर स्थल को साफ-सुथरा रखना था। इस दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने के सरल और प्रभावी उपायों के बारे में भी बताया।  
शिविर के पहले दिन की सफल शुरुआत ने सभी स्वयंसेवकों को आने वाले दिनों के कार्यों के लिए प्रेरित किया। यह वार्षिक शिविर रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. विनोद भट्ट, डॉ. देवब्रत गुप्ता, डॉ. श्वेता सिंह, और डॉ. पूजा वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।  
प्रथम दिवस का उत्साह और प्रतिबद्धता निश्चित रूप से इस शिविर को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सफल बनाएगी।

Post a Comment

0 Comments