विधिक साक्षरता शिविर आयोजित





 

5

 

    सीहोर, 24 जनवरी, 202 प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सीहोर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 

      इस विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एमके वर्मा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारलैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियमबाल विवाह निषेध अधिनियमयौन उत्पीड़नगुड टच-बेड टच एवं आत्मरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना होने पर चुप रहने से अच्छा है कि अपने माता-पिता एवं परिजनों को बताकर उसका समाधान निकाला जाये। उन्होंने कहा कि हमारी चुप्पी ही अपराधी का मनोबल बढ़ाती है। बच्चों से माता-पिता को मित्रवत व्यवहार करना चाहिए जिससे बच्चें उनकी तकलीफों के बारे में खुलकर बता सकें। इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को मोबाइल एवं सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग के साथ ही कानून के प्रति जागरूक रहने संबंधित जानकारी दी गई। सचिव श्री वर्मा ने विद्यालय में संचालित विधिक साक्षरता क्लब का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, प्रभारी प्राचार्य श्री एमएम अंसारी सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments