सीहोर, 24 जनवरी, 2025 स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2025 का आयोजन राजस्थान की गौरवशाली विधानसभा में किया जा रहा हैं। जिसके तहत संपूर्ण भारत वर्ष से प्रभावशाली युवा वक्ताओं का चयन भाषण प्रतियोगिताओ के माध्यम से किया गया है इसी कड़ी में क्षेत्रीय स्तर पर विजेता घोषित होने के बाद सीहोर जिले के ग्राम अमलाह निवासी पिता श्री सवाई सिंह वर्मा पुत्र अतुल वर्मा का चयन राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद राजस्थान विधानसभा के लिए हुआ हैं। अतुल का यह चयन उनकी प्रबल वक्तव्य शैली और संवाद कौशल के कारण हुआ है साथ ही अतुल बताते हैं कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम कई मंचीय कार्यक्रमों पर मंच संचालन के अवसर से उनके अंदर इस कला का विकास हुआ और उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तिव को गढ़ने की एवं राष्ट्र निर्माण में अग्रसर होने की प्रेरणा देता हैं।
0 Comments