सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा नगर के शनि मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यास पीठ का पूजन किया एवं कथावाचक संत श्री उद्धवदासजी त्यागी महाराज का शॉल, श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत, सम्मान भी किया। कथावाचक संत श्री त्यागीजी महाराज ने भी भाजपा नेता श्री अरोरा को माला पहनाई। श्री अरोरा ने व्यास पीठ की पूजा के साथ ही सीहोर वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना भी की। कथा का आयोजन नगर के जायसवाल परिवार द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ नेता श्री अरोरा ने बैठकर श्रीराम कथा का श्रवण भी किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें जीने के लिए कई तरह की सीख देता है। भगवान श्रीराम ने हर परिस्थिति में अपनी मर्यादाएं निभाई, इससे हमें भी सीख मिलती है कि समय, परिस्थितियां कितनी भी विकट हो, लेकिन हमें भी अपनी मर्यादाएं नहीं छोड़नी चाहिए। भगवान श्रीराम ने 14 वर्षों तक वनवास भोगा, इससे प्रत्येक मनुष्य को सीखना चाहिए कि जब भगवान श्रीराम ने भी विकट एवं कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए 14 वर्षों तक वनवास काटा तो हम सब तो प्राणी हैं और हमें भी विकट एवं कठिन परिस्थितियों से सामना करना चाहिए। वरिष्ठ नेता श्री अरोरा ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐसे आयोजन होना बहुत जरूरी है। जायसवाल परिवार द्वारा यह आयोजन किया गया है इसके लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद और उनका आभार भी है।

0 Comments