सीहोर। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा का निखार एक ना एक दिन लोगों के सामने आ ही जाता है। चाहे वह कला का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य। दरअसल, आज हम बात करने जा रहे हैं शहर की युवा प्रतिभा रोहित राज शर्मा की पेंटिंग के क्षेत्र में रोहित राज
अपनी एक अलग पहचान बना रह हैं। पेंटिंग के माध्यम से वह सकारात्मक तस्वीर सामने लाते है, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। पेंटिंग काफी चर्चित है।कोई भी पेंटिंग व महज कुछ समय में बना देते है।रोहित राज शर्मा भगवान श्रीराम व सीता मैया की पेंसिल से स्केच बनाकर लोगों को आकर्षित कर है उक्त विचार सोमवार को एक समारोह के अंतर्गत वरिष्ठ रंगकमी साहित्यकार, बसंत उत्सव समिति एवं सीहोर सांस्कृतिक मंच के संस्थापक प्रमोद जोशी गुंजन ने विचार व्यक्त करते हुए कहें आज सोमवार को नगर के दो युवाओं का सम्मान जो निरंतर हिंदुत्व और सर्वसमाज के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसे युवा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जगदीश कुशवाहा एवं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता का पुष्पमाला पहनकर एवं रोहित राज द्वारा श्री कुशवाहा एवं श्री गुप्ता के पेंसिल से बनाए गए आकर्षक एवं मनमोहक चित्र को भेंट कर सम्मानित किया गया रोहित ने बताया कि आप इसलिए कुछ समय से वरिष्ठ रंगकमी प्रमोद जोशी गुंजन से जुड़े हुए है। रोहित राज के इस मुकाम तक पहुंचाने में प्रमोद जोशी जी का अहम रोल है। उन्हीं की देखरेख में रोहित राज पेंटिंग करना सीखा। इसके बाद आज रोहित राज चंद मिनटों में ही किसी भी इंसान की तस्वीर पेंसिल से बना देती है, तभी तो रोहित राज की पेंटिंग की चर्चा भी खूब होती है।
रोहित राज कहते हैं कि पेंटिंग के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश हैं कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े, अगर चेहरे पर मुस्कान है तो सभी चीजें खूबसूरत लगने लगती है। पेंसिल वर्क से सभी प्रकार की पेंटिंग बनाने में वह सिद्धहस्त है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं कमलेश शर्मा, राहुल जाट, पुरुषोत्तम मीणा, अखिलेश मेवाड़ा, रोहित शर्मा, क्षितिज श्रीवास्तव, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

0 Comments