अटल जी की जयंती पर जसपाल अरोरा मित्र मण्डली ने किया उन्हें शत-शत नमन


सीहोर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा ने अपने साथियों के साथ अटल चौक पहुंचकर अटलजी की प्रतिमा के समक्ष शत-शत नमन किया। इस मौके पर श्री अरोरा ने अटलजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटलजी हमारे देश की शान हमारे देश की पहचान विश्व में सबसे बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले भारत की शान बनाने वाले व्यक्ति के धनी थे, उनको शत-शत नमन। श्री अरोरा ने आगे कहा कि उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी एक आदर्श राजनेता थे। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। उनके जीवन के प्रारंभिक दिनों में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए। ऐसे महापुरुष को शत्-शत् नमन।

Post a Comment

0 Comments