सीहोर। बहुजन समाज पार्टी जिला सीहोर के द्वारा मंगलवार, 24 दिसम्बर को टाऊन हाल सीहोर से कलेक्ट्रेट परिसर तक रेली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहीम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर सौंपा। विरोध प्र्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में कमलेश दोहरे (जोन प्रभारी ग्वालियर बसपा), अनोखीलाल मालवीय (जिला प्रभारी सीहोर बसपा), संजीव बौद्ध (जिला अध्यक्ष सीहोर बसपा), नरसिंह भारती (जिला महासचिव सीहोर बसपा) एन. पी. सागर (जिला सचिव सीहोर बसपा), हरिओम बौद्ध (जिला कोषाध्यक्ष सीहोर बसपा) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कमलेश दोहरे ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के ऊपर अपमानजनक व अमर्यादित जो टिप्पणी की गई है, वह बहुजन समाज कभी भी सहन नहीं करेंगे। भाजपा पार्टी के नेता अमित शाह ने जो वक्तव्य दिया है उसे तत्काल प्रभाव से अपने गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। देश को आजाद हुए 78 बर्ष हो गये आज भी भाजपा और कांग्रेस के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विरोधी सोच बना रखी है। इस को लेकर मंगलवार कलेक्टर महोदय को महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अनोखीलाल मालवीय ने कहा कि हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता बहन कु. मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. का दिशा-निर्देशों अनुसार शान्ति पूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपा गया है एवं 15 जनवरी 2025 को बहन कु. मायावती का जन्म दिन जिला स्तरीय कार्यकर्ता जनकल्याणकारी समारोह रखा जाएगा। संजीव बौद्ध जिला अध्यक्ष सीहोर बसपा ने कहा कि पूरे जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रभारीगण, विधानसभा अध्यक्ष गण एवं शुभचिंतक साथियों के द्वारा कम समय में अच्छी संख्या में इक्कठा होकर ज्ञापन में शामिल हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्तागणों में कोमल नागर, हरिशंकर मेहरा, कांशीराम बरदे, रामाधार चौधरी, कमल वर्मा, रमेश धावरे, भीम सिंह बौद्ध, मनमोहन धावरे, मोर सिंह सूर्यवंशी, अर्जुन बौद्ध, विजय सरयाम, बी.एल. कतिया, रामौतार बिल्लोरे, रोशन बरखने, अभिषेक नागर, देवकरण कुरल, बद्रीलाल कटारिया, लखनलाल मालवीय बापचा, अर्जुन पैरवाल, साकिर अली, राजकमल सिरोलिया, गंगाराम कुरल, देवराज पैरवाल, जयराम कुरल, बापू सिंह कलेशरिया, रामेश्वर मालवीय, राकेश कलेशरिया, विजेन्द्र मालवीय, पंकज कलेशरिया, धर्मेन्द्र मालवीय, पंकज बगाना, विक्रम मालवीय, सचिन बामनिया, ओमकार बामनिया, शंकर बामनिया, नागेन्द्र वैघ, मुकेश मालवीय, श्रीमती लक्ष्मी दोहरे, मोहन मालवीय, लक्ष्मीनारायण अहिरवार, बंटी जाटव, धनराज थरेले, धर्मेन्द्र कचनेरिया, धनश्याम जाटव, राकेश बौद्ध, पुरुषोत्तम, रोहित मालवीय, गेंदालाल सूर्यवंशी, देवकरण जांगड़े, सज्जन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments