बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सकल हिन्दु समाज ने दिखाई एकता, अमीता अरोरा ने भी की सहभागिता



सीहोर। बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ लगातार अत्याचार, महिलाओं के साथ दुराचार, लूट, हिंसक वारदात, अमानवीय व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं। इससे पूरा देश गुस्से में है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर सकल हिन्दू समाज को एकत्रित करने के लिए पहल हुई। इसी कड़ी में सीहोर जिला मुख्यालय स्थित बाल बिहार ग्राउंड पर भी सकल हिन्दु समाज ने एकत्रित होकर एकता दिखाई। इस दौरान सीहोर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अमिता अरोरा ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। वे अपनी मित्र मंडली एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुईं। श्रीमती अरोरा ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ में वहां पर बर्ताव किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय है। बांग्लादेश सरकार को इस पर अमल करना चाहिए एवं हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाओं को रोककर ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समस्त हिन्दू समाज को एकत्रित होने की जरूरत है। यह स्थिति अभी तो बांग्लादेश में बनी है, यदि आज भी नहीं चेते तो ऐसी स्थितियां अन्य देशों में भी बनेगी। उन्होंने सकल हिन्दू समाज को एकता के साथ रहने की बात भी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments