बांग्लादेश के कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में हजारों की संख्या में रेली निकाल कर सौंपा ज्ञापन


सभी हुए एक जुट सीहोर रहा शत्प्रतिशत बंद

बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर बांग्लादेश के कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजऩी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू  समाज बाल विहार मैदान में एकत्रित हुआ है।
सभी संत महात्माओं ने युवाओं का आव्हान किया कि वे आगे आयें और हिंदू संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान दें। विश्व में कहीं भी हिंदू संस्कृति पर प्रहार हो तो हमें एकजुटता से उसका प्रतिकार करना है।
जिले से पधारे प्रमुख संत महात्माओं , धर्म गुरुओं से मार्गदर्शन प्राप्त कर सभी समाजजनों व मातृशक्ति ने जन आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति महोदय के नाम बांग्लादेश के पीडि़तों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करने के लिये सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समस्त हिन्दू समाज के प्रयास व सहयोग से रैली सफल हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments