सीहोर। अ.जा.ज.पि.वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री दलित कांग्रेस नेता नरेन्द्र खंगराले आदिवासी कल्याण सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान सिंह डाबर, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, दीपक सोनकर के नेतृत्व में बुधनी क्षेत्र के ग्राम ऊंचाखेड़ा, रेहटी, बोरघाटी रेल्वे ब्रिज के साइड तथा नेशनल हाईवे रोड होशंगाबाद बुधनी से गडरिया नाला पुल पर 30 आदिवासी महिला पुरुषों द्वारा बुधनी के जमादार कालूराम भील के नेतृत्व में मजदूरी का कार्य किया गया। शिव सागर पोस्ट हिरापुर जिला बैतुल मध्य प्रदेश के निवासी जलधर मंडल द्वारा आदिवासी मजदूरों को 2 लाख 85 हजार रूपये मजदूरी के नही दिये जा रहे हैं। उक्त ठेकेदार द्वारा मजदूरों का मोबाईल भी नही उठाया जा रहा है। कई बार जमादार कालूराम भील के साथ मजदूर ठेकेदार के घर पर बेतुल मजदूरी का पैसा लेने पहुंचे किन्तु ठेकेदार द्वारा टालमटोल करते हुए मजदूरों को भगा दिया गया। इस कारण से मजदूर भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। नेतागणों द्वारा आदिवासियों की मजदूरी के भुगतान को लेकर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अड़ाच्य के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्री आनन्द सिंह रजावत को सौंपा तथा तत्काल मजदूरी भुगतान की मांग की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कालूराम भील जमादार, गुलशन भील, सुरेश भील, अनिल भील, जितेन्द्र भील, शेरसिंह भील, कुसुम बाई, रमकुबाई, काली बाई, हिरकु बाई, द्वारका बाई, रीना भील सहित बड़ी संख्या में भील समाज के पीडि़त मजदूर उपस्थित रहे।
0 Comments