सीहोर। सोमवार, 23 दिसम्बर को जिला न्यायालय सीहोर में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत व्यसन मुक्ति का संकल्प कराया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेश कुमार वर्मा एवं जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव एवं बड़ी संख्या में न्यायालय के अधिवक्ता व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थितजनों ने संकल्प पत्र भर कर जमा किये तथा नशा मुक्त साहित्य का प्रसाद ग्रहण करते हुए गायत्री परिवार सीहोर के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री विमल तेजराज ने किया। आभार श्री ओ.पी. शेव ने व्यक्त किया। श्री रघुनाथ प्रसाद हजारी उपजोन समन्वयक भोपाल द्वारा संकल्प कराया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री भगवत प्रसाद मल्होत्रा व श्री अनिल श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments