वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान



सीहोर। सोमवार को विवेकानंद एकेडमी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय, स्कूल संचालक हरीश राठौर, प्राचार्य एस कुरैशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत और नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इसी के साथ ही मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी, स्कूल संचालक, स्कूल प्राचार्य ने शिक्षा सत्र 2023-2024 में बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्षा पांचवी, आठवी, दसवी और 12वी में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। साथ ही स्पोटर्स में क्रिकेट मे गर्ल्स और वॉलीबॉल में ब्वॉयस टीम का भी शिल्ड देकर सम्मान किया। आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल के विद्यार्थियों और पालकों को सायबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। आयोजित हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय, स्कूल संचालक हरीश राठौर, प्राचार्य एस कुरैशी, सरिता गौर, तनुजा चौधरी, मधु राजपूत, मनीषा वर्मा, नेहा पांडेय, अरूणा चौहान, प्रियंका शर्मा, रेनू मालवीय, कविता राठौर, सुनिता अहिरवार, स्मृति बैस, रीतू परमार, बीना डींगरोलिया, चेतन मेवाडा, समीर कुरैशी, नरेंद्र सिंह राजपूत, मनीष शर्मा सहित विवेकानंद एकेडमी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments