संविधान संरक्षण आगाज के साथ मनाई बाबा साहब की पूण्यतिथि डॉ.अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने का श्री गुजराती ने दिलाया संकल्प


सीहोर। डॉ.अम्बेडकर पार्क वार्ड क्रं. 11 अनुसूचित जाति मोहल्ले में भारत रत्न डॉ.बाबा साहब अम्बेडकर के 68 वी पूण्यतिथि के अवसर पर तत्कालीन पार्षद श्रीमती आरती नरेन्द्र खंगराले प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा जय भीम के गगन चुम्भी नारों के साथ डॉ.अम्बेडकर के चित्र पर केण्डल अगरबत्ती जलाकर पुष्पमालाऐं अर्पित की गई तथा डॉ.अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने की राजीव गुजराती ने शपथ दिलाई।  म.प्र.कांग्रेस कमेटी प्रदेश महामंत्री डॉ.अनीस खान द्वारा संविधान का वाचन किया गया तथा बाबा साहब के अधुरे कारवा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष निशांत सिंह वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में विवेक राठौर घनश्याम यादव पार्षद, सीताराम भारती, राजेन्द्र वर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, प्रीतम दयाल चौरसिया, पत्रकार के.जी.बैरागी, रामनारायण शर्मा धरमप्रकाश आर्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले दलित नेता द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजाराम बड़े भाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नितिन जोहरी, ए.आर.शेख मुंशी, पंकज शर्मा, विजय वर्के, जांगड़ा समाज अध्यक्ष दयाराम गवाटिया, प्रवेश परिहार, राजेन्द्र सिंह सोठी, जय सिंह भारती जनपद सदस्य, दीपक सोनकर, भगत सिंह तोमर, अनोखी वर्मा, मटरु टेलर, जयराम जाटव, पन्नालाल खंगराले, हरिसिंह जाटव, सुनील राठौर, दिग्विजय मेवाड़ा, कमलेश चाण्डक, के.के.रिछारिया, अनिल पुरविया, शोभाराम अहिरवार, नारायण सिंह परिहार, रमेश जाटव (सेवा निवृत्त बैंक), मोहन, जीत्तु राठौर ठेकेदार, मुन्नालाल निरंजन, धन्नालाल परचौले, मनीष मेवाड़ा, धन्नालाल परचौले, मांगीलाल टिमरई, बी.एस.पैठारी, कमल अहिरवार, नन्दकिशोर मालवीय, हरिसिंह जाटव, सुनील राठौर, दिग्विजय मेवाड़ा, मोतीलाल टिमरई, राहुल जोगी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments