बच्चों के साथ बनाया डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस गुंजे अम्बेडकर जी के गगन भेदी नारे, बच्चों ने बताया अम्बेडकर जी का जीवन परिचय

 



सीहोर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 68 वी पुण्य तिथि के अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वार्ड क्रं 11 में स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा, मुकेश यादव ने सर्व प्रथम बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पुष्पंजली अर्पित की। तत्पश्चात बाबा साहब के चित्र के समक्ष पुरुषोत्तम मीणा द्वारा उपस्थित बच्चों से  बाबा साहब की जीवनी सांझा की। इस अवसर पर समाज से भी आशीष गुप्ता में कहा कि संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, और 'भारत रत्नÓ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता, और मानव अधिकारों के लिए एक प्रेरणा है। वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए उनके संघर्ष और दूरदर्शी दृष्टिकोण ने भारत को एक समतामूलक समाज की दृष्टि प्रदान की है। बाबासाहेब के विचार और आदर्श हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। आज महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें शत-शत् नमन करते हैं।

Post a Comment

0 Comments