सीहोर। प्रतिभा किसी से छिपाये नही छिपती यह साबित करते हुए मुंगावली स्कूल की छात्रा कुमारी प्रियांशी जो मानसिक रूप से दिव्यांग है, बोल भी नहीं पाती है। प्रियांशी ने विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नृत्य प्रतियोगिता में नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से सबका मन मोहते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानसिक रूप से दिव्यांग प्रियांशी की इस सफलता पर संस्था प्राचार्य आर. डी. सोलंकी एवं मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती ज्योति त्यागी सहित समस्त स्टाफ द्वारा बालिका को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
0 Comments