सीहोर। शनिवार, 21 दिसम्बर 2024 को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में भारतेंदु आर्ट्स इंटेग्रीशन युवा मंच एन्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को पालक शिक्षक मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया था । सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों व उनके परिवार के लिए फ्री हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई थी ।
जिसमें डॉक्टरों ने दर्जनों छात्र-छात्राओं व उनके परिवारों का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से बच्चों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किया जाए। डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें।
कार्यक्रम में एमबीबीएस, दंत चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद था, जिन्होंने सभी का चेकअप किया व उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित की ।
अभिभावकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसी के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ का भी चेकअप करवाया गया । यह सभी को जागरूक करने की एक नई पहल है स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकते है के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
0 Comments