अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नियुक्त हुए बलबीर राजपूत


सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वा प्रांत अधिवेशन गुना में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत के सभी जिलों से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता युवा तरुणाई ने शिरकत की। अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं परिषद के पूर्व कार्यकर्ता मोहन यादव की विशेष उपस्थित रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन है। जो  सदेव छात्र हितों के लिए तत्पर रहता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थापना काल से ही छात्र के साथ-साथ सामाजिक हित एवं देश हित में कार्य किया है। चाहे वह फिर कश्मीर का विषय हो या फिर देश के युवाओं को वोट डालने के लिए 18 साल की उम्र तय करने की कवायत हो या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो ऐस अनेक कार्य विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से करता आ रहा है। विद्यार्थी परिषद ने ही छात्र शक्ति राष्ट्रीय शक्ति का नारा दिया है क्योंकि आज का युवा ही कल का देश का बेहतर नागरिक है।

विद्यार्थी परिषद का नारा है - ज्ञान, शील और एकता, परिषद की विशेषता। विद्यार्थी परिषद एक ऐसी छात्र शक्ति की रचना में विश्वास रखता है जो देश के निर्माण के लिए अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। गुना में आयोजित प्रांत अधिवेशन में सीहोर जिले के जिला संयोजक के रूप में बलवीर राजपूत को नियुक्त किया गया है। बलवीर राजपूत को यह दायत्वि उनके द्वारा पूर्व में संगठन विस्तार हेतु अनेकों कार्य किए जाने। वह पूर्व में विभिन्न दायित्व का निर्माण कर चुके हैं। जैसे स्कूल अध्यक्ष, कॉलेज अध्यक्ष, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, नगर विद्यालय प्रमुख, नगर सह मंत्री जैसे अनेक दायित्वों का निर्भन कर चुके हैं बलवीर राजपूत 2020 से ही जिले के लीड कॉलेज पीजी कॉलेज में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रांत अधिवेशन गुना में बलवीर राजपूत की जिला संयोजक के रूप में घोषणा हुई बलवीर राजपूत को सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं एवं समाज जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments