सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वा प्रांत अधिवेशन गुना में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत के सभी जिलों से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता युवा तरुणाई ने शिरकत की। अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं परिषद के पूर्व कार्यकर्ता मोहन यादव की विशेष उपस्थित रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन है। जो सदेव छात्र हितों के लिए तत्पर रहता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थापना काल से ही छात्र के साथ-साथ सामाजिक हित एवं देश हित में कार्य किया है। चाहे वह फिर कश्मीर का विषय हो या फिर देश के युवाओं को वोट डालने के लिए 18 साल की उम्र तय करने की कवायत हो या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो ऐस अनेक कार्य विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से करता आ रहा है। विद्यार्थी परिषद ने ही छात्र शक्ति राष्ट्रीय शक्ति का नारा दिया है क्योंकि आज का युवा ही कल का देश का बेहतर नागरिक है।
0 Comments