विवाद से विश्वास योजनान्तर्गत हुई आयकरदाता से परिचर्चा

सीहोर। सीहोर नगर में आयकर विभाग द्वारा भारत सरकार वित्त मंत्रालय की विवाद से विश्वास 2024 योजना के सम्बंध में करदाताओं को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब भवन में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर के विभिन्न व्यापार एसोशिएशन के सदस्यों के अलावा जिला टेक्स बार एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित हुए। सीहोर जिला आयकर अधिकारी, गोविन्द खण्डेलवाल द्वारा आयकर विभाग की इस स्कीम की विस्तृत जानकारी दी गई और इसके फायदों के बारे में बतलाया । कार्यक्रम में आयकर कार्यालय, सीहोर के आयकर निरीक्षक योगेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक शुभम सोनी, दिलीप मीणा, कर सहायक एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान करदाताओं की जिज्ञासाओं का समुचित समाधान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया गया ।


Post a Comment

0 Comments