सीहोर। भारतीय किसान संघ जिला सीहोर की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी के बैठक कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम भारत माता और भगवान बलराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर गीत एवं परिचय के साथ बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में संगठन के विभिन्न रचनात्मक कार्यों पर चर्चा हुई एवं बिजली खाद एवं राजस्व विभाग की समस्याओं पर चर्चा की गई। उचित मूल्य एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद की संपूर्ण जिले में सुनिश्चितता हो, उपार्जन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी केंद्र में किसानों को बहुत परेशानी आ रही है केंद्र पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति निश्चित नहीं है जिससे बात करो एक दूसरे पर जवाबदारी डाल देते हैं, इसलिए सेंटर पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो समय सीमा में और सम्मान पूर्ण व्यवहार के साथ किसान की फसल केंद्र पर तुलाई जाए एवं खरीदी व स्लाइड बुकिंग की तारीख कम से कम 15 दिन बढ़ाई जाए। बिजली विभाग द्वारा किसानों के बिजली कनेक्शन पर अनावश्यक रूप से लोड बढ़ाया जा रहा है, अतिरिक्त बिजली खपत का किसानों के पंपों के लोड बढक़र पूर्ति कर रहे हैं। निर्बाध रूप से 10 घंटे किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली दी जाए एवं राजस्व में किसानों को नामांतरण बंटवारा सीमांकन रिकॉर्ड अपडेट आदि विषयों में नियमों की जटिलता दिखाकर अनावश्यक परेशान ना किया जाए। प्रशासन की शिथिलता के कारण विभिन्न कार्यालयों एवं खादबीज दवाई की दुकानों पर किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न आए सुगमता से एवं गंभीरता से कार्य संपादित हो, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में सीहोर जिले के प्रभारी संतोष पटेल, जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गजराज सिंह ठाकुर, युवा वाहिनी संयोजक सचिन पटेल, मीडिया प्रभारी प्रेम दांगी पटेल, जिला सहमंत्री मोहन पाटीदार, इछावर तहसील अध्यक्ष राजमल, नगर मीडिया प्रभारी श्रवण, नगर आष्टा तहसील मंत्री विनोद राठौर, जावर तहसील मंत्री राहुल ठाकुर, श्यामपुर तहसील अध्यक्ष पर्वत गौर, मंत्री दीपक मीणा, राजेंद्र जलोदिया सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments