सीहोर। सीहोर व्यापर महासंघ की बैठक स्थानीय हनुमान मंदिर नमक चौराहा, सीहोर परिसर में आयोजित की गई। सर्वप्रथम हनुमान बब्बा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में एफएसएसआई द्वारा व्यापारियों के लायसेंस के सम्बंध शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बंध में योजना बनाई गई। शिविर में सभी व्यापारी वर्ग के 50-50 व्यापारी दो चरणों में भाग लेगें। यह शिविर आगामी 19 जनवरी 2025, रविवार को आयोजित किया जावेगा। व्यवसासियों को आ रही परेशानी को लेकर भी बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के पशचात उपस्थित सभी व्यापारियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि शहर में जो कचरा शुल्क वर्तमान में व्यवसायिक संस्थानों एवं मकान से लिया जा रहा था उसमें काफी वृद्धि की गई है। कचरा एकत्रित शुल्क को कम करने की मांग की गई। जिसे नपाध्यक्ष द्वारा आगामी माह में शुल्क करने के निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि अगले माह से उक्त शुल्क कम हो जावेगा, जिस पर सभी व्यापारियों ने नपाध्यक्ष के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महासंघ अध्यक्ष हरीश राठौर, सचिव राजेश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कमलेश अग्रवाल, नीरज जयपुरिया, राजेश कौशल, सर्वेस समाधिया, प्रदीप कौशल, अर्पित जैन, राजेश गुप्ता, सुभाष शर्मा, अर्जुन सोनी, नवनीत सोनी, देवेश अग्रवाल, प्रतुल राठौर आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments