सीहोर।रोप स्किपिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2024 गर्ल्स कॉलेज के सभागृह में संपन्न हुई ।यह प्रतियोगिता 14, 17 एवम 19 वर्ष के बालक बालिकाओं के आयु वर्ग में संपन्न हुई। चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज समापन दिवस था। समापन दिवस पर अतिथियों के रूप में माननीय विधायक सुदेश राय एवं वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय सहित लोक शिक्षण संचालनालय ऑब्जर्वर शैलेष शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर, सहायक संचालक सलोनी शर्मा, विकासखण्ड अधिकारी दीपा कीर,आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा , खेल शिक्षक अताउल्लाह खान, अंकुर शर्मा, आशीष शर्मा, संजय सक्सेना मौजूद थे। माननीय विधायक सुदेश राय ने कहा कि खिलाड़ियों ने रोप स्किपिंग में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। रोप स्किपिंग से आप फिट रह सकते हैं।जो फिट है वो ही सफलता प्राप्त कर सकता है। वरिष्ठ समाजसेवीअखिलेश राय ने खेलों को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए विजयी प्रतिभागियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा दी। उज्जैन,ग्वालियर,भोपाल ,जबलपुर, सागर ,नर्मदापुरम, रीवा,इन्दौर, ट्राइबल विभाग संभागों की टीम शामिल थीं। प्रतियोगिता में लगभग 490 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 54 इवेंट में 400 से ऊपर मेडल्स एवम 18 विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। ओवर आल चैंपियन शिप की ट्रॉफी भोपाल के नाम रही। भोपाल ने 16 गोल्ड,9 सिल्वर,11 ब्रांज सहित कुल 26 पदक जीते। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया एवम माधव यादव ने किया।
0 Comments