एक शाम रफी के नाम कार्य्रकम आयोजित कर मनाया मोहम्मद रफी का जन्म दिवस




सीहेार। रोटरी क्लब सीहोर के सभागार में शनिवार की शाम हिंदी फिल्म जगत के महान गायक मोहम्मद रफी के जन्म दिवस के 100 वर्ष पूरे होने पर उनके गीतों को चाहने वालों के नाम रही। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मोहम्मद रफी को याद करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राटरी क्लब सीहोर के अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु मिस्त्री और सचिव रोटेरियन रघुनंदन निर्गोदिया ने सबसे पहले सीहोर की स्वर कोकिला सीमा जोशी और गायक आदित्य गुप्ता को मंच पर आमंत्रित किया और प्रदीप नगिया द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया।  मंच का संचालन रोटेरियन राजेश काशिव ने किया। जिन्होंने 100 साल पहले मुझे तुमसे प्यार था गीत के साथ शमा बांधा और फिर चली रफी के साथ गाने वाले सह गायक लता मुकेश आशा भोसले सुमन कल्याणपुर के युगल नगमे जिसमें कजऱ् फिल्म का गीत मोहम्मद रफी की आवाज में सीमा जोशी ने गया।  पर्दा है पर्दा और मेरे पैरों में घुंघरू जैसे नटखट अंदाज के गीत को राजेश काशिव ने अपनी आवाज दी। आदित्य सीमा जोशी के द्वारा यह दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, दीवाना मस्ताना हुआ, दिल जाने कहां हो उसके बाहर आई एक के बाद एक सदाबहार नगमे गाये गये। पुरा हाल तालियों   से गूंज उठा। मोहम्मद रफी के सभी रंगों में रंगे गीतों की प्रस्तुति ने लंबे समय तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।


Post a Comment

0 Comments