हिंदू उत्सव समिति ने कथावाचक उद्धवदास जी, अजय शंकर तिवारी जी किया स्वागत



सीहोर। धर्म की नगरी सिद्धपुर में धर्ममय ज्ञान गंगा का कई जगह संचालित हो रही है, कथा श्रवण का सौभाग्य नगर वासियों को प्राप्त हो रहा है। इसी श्रंखला में शहर के सीवन नदी के घाट पर गंगेश्वर महादेव, शनि मंदिर परिसर में जारी संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन में भगवान श्री राम कथा का वर्णन महंत उद्ववदास महाराज जी त्यागी आश्रम के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया जा रहा है। वहीं सिंधी कॉलोनी मैदान पर आयोजित पंडित श्री अजय शंकर तिवारी जी के मुखार्गविन से रामचरित्र मानस का वाचन किया जा रहा है। हिन्दु उत्सव समिति के द्वारा पहुंचकर व्यासपीठ की विधिवत पूजन अर्चन कर जनमानस हेतु सुख समृद्धि की कामना की एवं कथा वाचकगणों का अंग वस्त्र व पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने गुरुजनों को साधुवाद देते हुए कहा कि सत्संग ही ऐसी कड़ी है, जिससे जीवन को साकार बनाया जा सकता है।  हम सबका सौभाग्य है कि हमें धर्म की नगरी सिद्धपुर में अनेकों जगह सत्संग का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। स्वागत सम्मान की बेला पर प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, डॉ.गगन नामदेव, पुरुषोत्तम मीणा, मुकेश यादव, विनोद मालवीय, राजेन्द्र नागर, शंकरलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments