महिला रोजगार के क्षेत्र में किऐ गये उत्कृष्ट कार्यों पर मिला अवार्ड



सीहोर। पर्पल इनीशियटिव संस्था को उसके रोजगार के क्षेत्र में किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यो के लिए ग्रामीण भारत टीवी एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।  यह अवार्ड संस्था को महिला रोजगार के क्षेत्र में किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया। संस्था की ओर से यह अवार्ड उनके संस्थापक सदस्य धनंजय सिंह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन 16 दिसंबर 2024 को होशंगाबाद रोड स्थित गौरी गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी अनिल आनंद और समाज सेवी एवं बीज विशेषज्ञ राजकुमार गुप्ता रहे। ग्रामीण भारत ग्रुप के एडिटर इन चीफ विनीत श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।


Post a Comment

0 Comments