सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन





सीहोर। स्थानीय स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ प्रोफशनल स्टडीज में वर्ष 2024-25 उमंग कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृ तिक गतिविधियाँ एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके तहत् दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को 100 व 200 मीटर दौड़, रस्साकशी, गोला फेक, कुर्सी दौड़ एवं लम्बी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को रांगौली, मेंहदी, केश सज्जा, पेपर ड्रेस, पुष्पसज्जा इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित हुई। दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को कुकिंग, सलाद डेकोरेशन एवं पेंटिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य योगेश शर्मा के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.नितिका माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रभारी परवेज़ कुरैशी एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
आगामी दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को पुरुस्कार वितरण एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments