सीहोर। स्थानीय माँ अन्नपूर्णा टेंट हाउस एवं शादी हाल गंज में हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के 12 वें नि:शुल्क विवाह सम्मेलन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक मुख्य संरक्षक अखिलेश राय के नेतृत्व में एवं समिति के अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अतिथियों का स्वागत पुरुषोत्तम राय, तुषार राय, सुमित राय सहित उपस्थित स्वजातीय बंधुओ ने पुष्पमाला पहनाकर किया। समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा कि समाज की एक जुटता से ही बड़े-बड़े आयोजन सफल होते हैं। हमें भी एकजुट होकर विवाह सम्मेलन को सफल बनाना है । समिति अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया ने कहा कि सभी स्वजातीय बन्धु तन मन धन से सहयोग कर विवाह सम्मेलन को भव्य रूप प्रदान करें। कोषाध्यक्ष परमानंद राय ने कहा कि हम एक हैं और एक रहेंगे और समाज के सभी आयोजन भव्यता पूर्ण होते रहेंगे। साथ ही ओमप्रकाश राय सहित स्वजातीय बंधु एवं युवाओ ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेंद्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर गेंदालाल राय, सुरेश राय लाइन मेंन हरीश राय, रामजी राय, सुदर्शन राय ,हीरालाल जायसवाल, श्याम जायसवाल,ओमप्रकाश राय, राजेश जायसवाल , कुमेर सिंह जायसवाल, सुशील शिवहरे ,शिवराय, पुरुषोत्तम राय, मनीष जायसवाल ,राहुल राय ,निखिल राय, अशोक जायसवाल, नरेश राय ,संदीप राय ,राकेश राय, रमेश राय रविशंकर राय, धर्मेंद्र राय, प्रेम राय, मुकेश राय,जितेंद्र राय, अवनीश राय,आशीष राय ,अजय राय, दीपेश राय, सनी राय, सचिन राय ,सुनील राय ,देवेंद्र राय ,मनीष जायसवाल, अक्षय राय, मुकेश राय ,योगेंद्र राय, मनीष राय, भारत राय ,अंकुर राय, सिद्धांत राय ,अखिलेश जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, बालमुकुंद राय आदि उपस्थित थे । अंत में पुरुषोत्तम राय के द्वारा दिए गए सहभोज के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
0 Comments