सीहोर। जिला चिकित्सालय सीहोर में अब हृदय की एडवांस जांच इको कलर डॉपलर एवं टीएमटी जिला चिकित्सालय सीहोर में सम्भव होगी। जिसका आज दिनांक 5 दिसम्बर 2024, दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे इको का वर्कशॉप रखा गया है। जिसमें भोपाल से प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित भटनागर अपना व्याख्यान देंगे। इको वर्कशॉप के कॉर्डिनेटर डॉ. आर.के. वर्मा मेडिकल विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सीहोर ने बताया कि इस वर्कशॉप में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय डॉक्टर को ओरिएंटेशन के लिए आमंत्रित किया गया है। जो कि जिला चिकित्सालय की मीटिंग हॉल में एवं आईसीसीयू में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी। माननीय कलेक्टर महोदय श्री प्रवीण अडायच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया एवं सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता द्वारा जिला चिकित्सालय में सुविधा होने पर बधाई दी है।
0 Comments