विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का जताया आभार भेंट किया स्मृति चिन्ह


सीहोर। प्रांतीय शिक्षक संघ समय-समय पर शिक्षकों की समस्याओं को उठाता रहा है। इस हेतु धरना प्रदर्शन, ज्ञापन रैली आयोजित करता रहा है। परंतु साथ में  अधिकारी गण के सकारात्मक कार्यों के लिए उनका आभार भी व्यक्त करता रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री दीपा कीर शिक्षा और शिक्षाओं के हित में सकारात्मक कार्य कर रही हैं। उनके ज्वाइन करने के बाद से ही शिक्षक  को समय पर वेतन मिल रहा है। प्रान्तीय शिक्षक संघ  जिला एवं ब्लॉक  इकाई द्वारा समय पर वेतन मिलने पर आभार जताया  है एवं सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया । प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि समय पर वेतन न मिलने पर शिक्षकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसका असर उनके मनोबल पर पढ़ता था । विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने इस समस्या से शिक्षकों को निजात दिला दी है।इस अवसर पर सीहोर विकासखंड अधिकारी दीपा कीर ने कहा कि मेरा लक्ष्य समय  पर सभी को वेतन मिले  जिससे सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपना काम सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें । इस अवसर पर कार्यकारी महासचिव सतीश त्यागी, जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रांतीय मिडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, हेमन्त मालवीय, राजेश तिवारी, जितेन्द्र सेन,आशीष शर्मा, रमेश चंद्र मेवाड़ा,भोजराज रघुवंशी, ईश्वर सिनोरिया, विनोद प्रजापति, अर्जुन सिंह, राकेश केलोदिया, धमेंद्र मालवीय, गणपत वर्मा, चंदर सिंह वर्मा, चंदर सिंह ठाकुर, यशपाल राठौर, कमल सिंह वर्मा, राजेश चौहान, नरेश मेवाड़ा, नरेश सवासिया, महेन्द्र वर्मा, जगदीश सेन, आलोक शर्मा, रघुनाथ मालवीय, बलराम परमार, रुप सिंह वर्मा, दिलीप मंडलोई, सूरज सिंह वर्मा, कालीचरण वर्मा, रविन्द्र पाटीदार, ओमप्रकाश भावसार, प्रहलाद मालवीय, अलोक श्रीवास्तसव, बद्री प्रसाद वर्मा, सुनील मालवीय, रवि मालवीय,चन्द्र प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंह मेवाड़ा  आदि शिक्षक गण मौजूद थे।

         

Post a Comment

0 Comments