सज्जन सिंह वर्मा ने गुल्लक टीम के बच्चों को दी बड़ी गुल्लक



सीहोर। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को जिन बच्चों ने गुल्लक भेंट की थी, उनके पिता स्वर्गीय मनोज परमार और उनकी माता जी ने किसी कारणवश आत्महत्या की। सर्वप्रथम उनकी आवाज प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उठाई थी और राहुल गांधी जी से बच्चों की बात कराई थी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अव्हान पर भोपाल में जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया था। 16 तारीख को मंच से पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सज्जन वर्मा ने ऐलान किया कि प्रेम की गुल्लक का कर्ज प्रेम से निभाएंगे। गुल्लक टीम के जिन बच्चों ने राहुल जी को स्नेह और सम्मान के साथ राहुल जी की भावनाएं समझी उसका  मैत्री सम्मान कांग्रेस पार्टी सदैव निभाएगी एवं उनका ध्यान रखेगी। पूर्व मंत्री पूर्व सांसद सज्जन वर्मा एवं कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, कैलाश परमार, हरपाल सिंह ठाकुर, कमल सिंह चौहान, विक्रम मस्ताल, सिद्धार्थ सिंह राजावत ने हरसपुर पहुंचकर बच्चों एवम् परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना दी। इस मौके  पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 5 लाख रूपये की राशि की गुल्लक  बच्चों व परिजनों को भेंट की एवं कांग्रेस नेता हरीश राठौर ने दुखी परिवार की बेटी की शिक्षा की जिम्मेदारी ली।

Post a Comment

0 Comments