पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर में मनाया गया केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वाँ स्थापना दिवस...


आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वाँ स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय गीत गाते हुए संस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा गण मान्य  अतिथियों के समक्ष रंगारंग प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कोली जी, अभियंता नगर परिषद ,सीहोर के साथ विद्यालय के एल्यूमिनी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई  एवं बधाई दी.  विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूजा श्रीवास्तव  ने केंद्रीय विद्यालय सीहोर से सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मान प्रदान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं  केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बधाई प्रेषित की. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की 1963 से उत्तरोत्तर प्रगति की प्रदर्शनी एवं फीचर फिल्म का अवलोकन किया. विद्यालय द्वारा ऊनी वस्त्र दान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं चित्र एवं हस्तशिल्प  प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया .विद्यालय के अल्यूमीनि सदस्यों ने छात्रों को प्रेरित किया.   विद्यालय में बच्चों व स्टाफ के लिए स्वल्पाहार एवं सामुहिक भोज का आयोजन हुआ .होनहार छात्रों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.

Post a Comment

0 Comments