राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव 2024 में लुर्द् माता कॉन्वेंट स्कूल सीहोर की छात्रा आरूषी विश्वकर्मा ने ग़ज़ल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीहोर जिले को किया गोरवानवित


लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालरंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में किया गया जिसमें लुर्द माता स्कूल की आरूषी विश्वकर्मा ने स्वरचित ग़ज़ल गायन में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ज़िले व प्रदेश का नाम रोशन किया है ।इस अवसर पर लुर्द् माता स्कूल के मैनेजर फादर प्रभुदास तिरकी,प्राचार्या सिस्टर कृपा, उप प्रचार्या सिस्टर संजना संगीतशिक्षक शुभम विश्वकर्मा, सह समस्त स्टाफ़ ने उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी!

Post a Comment

0 Comments