आज दिनांक 6 /11 /2024 दिन गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर डिपो सीहोर में लगभग 183 भैया बहनों का नेत्र परीक्षण ट्विंस ऑप्टिकल्स के भैया प्रशांत राठौर द्वारा किया गया। प्रशांत राठोर विद्यालय के पूर्व छात्र हैं व समय-समय पर विद्यालय में अपनी सेवाएं देते हैं। उनके द्वारा भैया बहनों को आंखों की सुरक्षा व सावधानी के बारे में भी बताया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री जगन्नाथ सुहागपुरे जी द्वारा भी भैया बहनों को आंखों से संबंधित संतुलित आहार का सेवन करने को कहा व समय-समय पर नेत्र की जांच करवाने को कहा गया। अंत में विद्यालय की आचार्य श्रीमती अर्चना तिवारी दीदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

0 Comments