सीहोर। हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा अयोध्या से पधारे राघवेंद्र आचार्य का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने व्यास पीठ का पूजन भी किया। सीहोर नगर में श्री गोधन सरकार चाणक्यपुरी में श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन अशोक गोयल परिवार द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता के नेतृत्व में समाजसेवी राकेश कटारे, पं.कमलेश शर्मा, मुकेश यादव, पुरुषोत्तम मीणा, शंकरलाल शर्मा आदि ने कथा का श्रवण अयोध्या से पधारे राघवेंद्र आचार्य श्री का अंग वस्त्र भेट कर पुष्पमाला पहना कर स्वागत सम्मान किया। धर्ममय आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचकर कथा का लाभ ले रहे हैं। श्री गुप्ता द्वारा कथा के आयोजक आशोक गोयल, श्रीमती मधु गोयल का भी स्वागत सम्मान किया।
0 Comments