वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने लिया राघवेंद्र आचार्य से आशीर्वाद, किया व्यास पीठ का पूजन


सीहोर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सीहोर के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने अयोध्या से पधारे राघवेंद्र आचार्य का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने व्यास पीठ का पूजन भी किया। सीहोर नगर में श्री गोधन सरकार  चाणक्यपुरी में श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन अशोक गोयल परिवार द्वारा कराया जा रहा है। कथा का श्रवण अयोध्या से पधारे राघवेंद्र आचार्य करा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचकर कथा का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने भी कथा में पहुंचकर राघवेंद्र आचार्य का आशीर्वाद लिया एवं व्यास पीठ की पूजा करके राघवेंद्र आचार्य का माला पहनाकर शॉल, श्रीफल से सम्मान भी किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बैठकर कथा का श्रवण भी किया। श्री अरोरा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐसे आयोजन होना चाहिए। सीहोर नगर में लगातार कथाएं होती रहती हैं। हमारे देश के साधु, संत, महात्मा, कथा वाचक सनातन धर्म की रक्षा एवं सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए जुटे हुए हैं। श्री अरोरा ने कहा कि सभी नगरवासी कथा में पहुंचे और कथा का श्रवण करे। ये कथाएं जीवन को धन्य मनाती हैं एवं पापों से मुक्ति दिलाती है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सहित सेवा यादव, राजू गोयत, संदीप सिंह, रवि परमार, रोहित शर्मा, आशीष शर्मा, राहुल सरपंच, जसमत सिंह सरपंच सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments