सीहोर। श्री माहेश्वरी समाज सीहोर के तत्वाधान में असाध्य रोगों का उपचार शिविर डॉ. राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान, हनुमानगढ़ राजस्थान के द्वारा स्थानीय माहेश्वरी भवन नमक चौराहा सीहोर में दिनांक 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक सुबह 9 से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शनिवार 30 नवम्बर को समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सोडानी, कमल झवर, प्रदीप साबू, पंकज झवर, सुरेश साबू, महेश हुरकट, राकेश बांगड़, सत्यनारायण हुरकट, अभिषेक कासट, भारत मंत्री, नवीन सोनी, श्रीमती अनिता बांगड़, श्रीमती संगीता राठी, श्रीमती शौभा चाण्डक, श्रीमती हर्षा हुरकट आदि गणमान्य की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष योगेश राठी एवं महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती आभा कासट द्वारा भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। उक्त शिविर में मशीनों से जाँच कर गर्दन दर्द, सर्वाकल स्पोन्डोलाईसिस चक्कर आना, हाथों में सुन्न पन रहना सिर दर्द, कमर दर्द, स्लीप डिस्क, पैरों का सुन्नपन साईटिका (पूरे पैरों में दर्द), घुटने का दर्द, चलने में तकलीफ घुटनों में आवाज आना, डायबिटीज (शुगर), पेट के रोग आदि बीमारियों का ईलाज वैक्ल्पिक चिकित्सा प्रणाली कपिंग थैरेपी (वैक्यूम), सुजोग थैरेपी, वाईब्रेशन से किया जावेगा। समाज के अध्यक्ष योगेश राठी सभी नागरिकों से अपील की है कि दिनांक 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक आयोजित शिविर में अधिक से अधिक लोग उपचार कराकर लाभ प्राप्त करें।
0 Comments