सीहोर । बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सीहोर द्वारा ज्वेलरी उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम कुलास खुर्द में विगत् 7 दिनों से संचालित हो रहा है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण युवा बेरोजगारों को रोजगार उन्मुख धारा से जोड़ने हेतु दिया जा रहा है, भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन, जिला अग्रणी बैंक बैंक आफ इंडिया एवं जिला प्रशासन की ओर से यह प्रशिक्षण छात्राओं को निशुल्क दिया जा रहा है । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह सदस्य परिवारों को प्रमुखता में यह प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया गया था जिसके अंतर्गत 28 हितग्राहियों को आभूषण निर्माण प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण के सातवें दिन रविवार को ग्राम पंचायत कुलांस खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि मनोज वर्मा और युवा समाजसेवी पंकज शर्मा प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे और प्रशिक्षणरत बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और ज्वेलरी प्रशिक्षक रचना चौहान, सलमा कुरैशी, व्यापारिक प्रशिक्षक विवेक दिलवारिया एवं संस्था के निदेशक ओमप्रकाश प्रजापति का सम्मान किया और इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार एवं धन्यवाद भी व्यक्त किया । प्रतिदिन ग्राम पंचायत कुलांस खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि मनोज वर्मा के विशेष सानिध्य में यह प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जा रहा है, जिसमें रविवार को सीहोर के युवा समाजसेवी पंकज शर्मा की भी विशेष उपस्थिति रही और उन्होंने भी इन प्रशिक्षु बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए संस्था की पहल का स्वागत किया तथा प्रशिक्षकों को साधुवाद दिया । संस्थान के व्यापारिक प्रशिक्षक विवेक दिलवारिया ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की कौशल योजना के तहत यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क दिया जा रहा है, यह प्रशिक्षण दो प्रकार से होता है, संस्थान में आवासीय प्रशिक्षण जिसके अंतर्गत निशुल्क भोजन व्यवस्था प्रशिक्षण व्यवस्था एवं रहने के लिए व्यवस्था दी जाती है तथा दूसरा प्रकार ऑफ केंपस होता है, जिसमें संस्थान के लोग ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर उन्हीं के गांव में जाकर प्रशिक्षण प्रदान करते है । यह प्रशिक्षण संस्थान सीहोर भोपाल हाईवे के मुख्य मार्ग पर स्थित है, उक्त प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी संस्थान में रखी गई है । प्रशिक्षण उपरांत उम्मीदवारों को लोन सुविधा भी उपलब्ध कराने में मदद की जाती है ताकि वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके । यह प्रशिक्षण संस्थान सीहोर जिले में 2010 से संचालित है तथा इसके द्वारा अब तक लगभग सात हजार से ज्यादा प्रशिक्षर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, इसके साथ ही यहां से लगभग 70 फीसदी प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाएं और महिलाएं अपनी स्वरोजगार धारा से जुड़ चुकी हैं तथा आगे भी इसी प्रकार की योजना का लाभ लेने के लिए आप संस्थान से प्रशिक्षण ले सकते हैं एवं स्वरोजगार की ओर बढ़ सकते हैं । कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत कुलांस खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि मनोज वर्मा और युवा समाजसेवी पंकज शर्मा ने सभी बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी प्रशिक्षकों का पुनः इस नेक कार्य के लिए कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया ।
0 Comments