अवासीय खेलकूद परिसर में जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में शामिल हुए 100 प्रतिभागी


सीहोर। जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे 4 दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्रा विजेता हुए। जिसमे भेरुंदा, रेहटी, बरखेड़ा हसन, आष्टा व सीहोर के बच्चों ने भाग लिया। रविवार, 24 नवम्बर को अवासीय खेलकूद संस्थान निन्जा फ्युशन मार्शल आर्ट ऐकेडमी सीहोर के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता अवासीय स्कूल के चीफ कोच अताउल्ला खान के मार्गदशर््न में आयोजित हुई, जिसमे संस्था के संस्थापक दीपांशु दिसावरी, सेक्रेटरी बबलू दिसावरी, अध्यक्ष रितेश चंदेल, ब्रिजेश टांक (एक्स इंडियन आर्मी), पंकज वर्मा, हिमांशु जोशी, अजय मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, आनंद चौहान, विजय राठौर, लीला सिसोदिया मेडम, समीर उपाध्याय (ड्रीम इंडिया स्कूल) आदि शामिल हुए और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विजेता टीम में भेरुंदा से पंकज वर्मा की टीम प्रथम रही और 14 मैडल प्राप्त किये। वही दुसरे स्थान पर बरखेड़ा हसन से लीला सिसोदिया ने 10 मैडल प्राप्त किये। तीसरे स्थान पर ड्रीम इंडिया ने 5 मैडल प्राप्त किये। आष्टा से मीनल पथारिया ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। साथ ही निंजा फ्यूजऩ अकादमी से 32 छात्रों ने मैडल प्राप्त किये। इनकी इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments