सीहोर । शहर के फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे किराए पर किराना दुकान चलाने वाले व्यापारी विजय कुमार ने अपनी दुकान के बाहर हुए बड़े - बड़े गड्ढों से परेशान होकर दिनांक 1 नवंबर को दिन में मरम्मत कराकर ठीक कराया। जिसे देर रातअज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। दुकान के मालिक द्वारा अनेक बार मरम्मत के झूठे आश्वाशन से तंग आकर उन्होंने मरम्मत कार्य स्वयं कराने का निर्णय लिया। दुकानदार विजय कुमार का कहना है, कि किनारे पर बड़े गड्ढे होने के कारण लगातार दुर्घटना का तथा लोहे के सरियों से चोटिल होने अंदेशा वहां बना रहता है। साथ ही बुजुर्गों, ग्राहकों, राहगीरों और कई बच्चों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।



0 Comments