सीहोर बायपास रोड स्थानीय खाटू श्याम मंदिर पे चल रहे 5 दिवसीय खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में काफी श्रद्धालु पहुँचे खाटू श्याम मंदिर के
प्रमुख संरक्षक विवेक राठौर ,संस्थापक ऋषि सोलंकी, खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी जी ,सचिव मनीष सोलंकी एवं यात्रा के अध्यक्ष दीपांशु राठौर नट्टू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा श्याम सीहोर नगर के भ्रमण पर एक चल समारोह के रूप में बाबा यहां विराजमान हुए है इसी कड़ी में खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई सैकड़ाखेड़ी बायपास इंदौर भोपाल रोड पहुँची थी यात्रा का 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया एवं यात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचे थे मंदिर संस्थापक एवं कार्यक्रम आयोजक ऋषि सोलंकी ने सभी नागरिकों का दिल से आभार व्यक्त किया है वहीं कल गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी का शाम 6 बजे से आयोजन खाटू श्याम मंदिर सैकड़ा खेड़ी रोड पर किया गया भजन संध्या में भी देर रात तक भजन संध्या का हजारों श्रद्धालुओं ने आनंद लिया एवं धर्म लाभ अर्जित किया भजन गायकों ने देर रात तक अपने भजनों कि प्रस्तुति दी एवं श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर प्रमुख संरक्षक विवेक राठौर , मंदिर संस्थापक एवं कार्यक्रम आयोजक ऋषि सोलंकी ,निशान यात्रा अध्यक्ष दीपांशु राठौर नट्टू ,
समिति सदस्य प्रिंस राठौर (मोबाइल) सत्यम राठौर,दीपक राठौर,राहुल कुशवाहा,मोहित राठौर (भाऊ),भविष्य राठौर,गोलू राठौर,आयुष राठौर,हर्ष राजपूत,नीरज राठौर (मोटू) सत्यम सोनी,एवं मंदिर समिति के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे समिति के सभी सदस्यगण आयोजन को लेकर काफी मेहनत कर रहे थे जिस से आयोजन काफी सफतापूर्वक हो सका । आशीर्वाद दाता खामखेड़ा वाले देव महाराज,कथावाचक पंडित रविशंकर तिवारी ,केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मनोहरलाल माहेश्वरी जी, राज्य मंत्री दर्जाप्राप्त माँगीलाल सोलंक, सुरेश महेश्वरी जी ,विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के संयोजक विवेक राठौर , विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ,सौरभ कुमार , सक्षम पालीवाल ,पार्षद नरेंद्र राजपूत , राजेश परिहार , आशीष पचोरी सहित समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में धर्म लाभ अर्जित किया ।
0 Comments