सीहोर। लोक विख्यात कथा व्यास भगवान बापू का पंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर स्वामी भागवतानन्द गिरी के नाम से पट्टाभिषेक होने के बाद प्रथम बार जन्मभूमि सीहोर जिले में आज दिनांक 22 नवम्बर 2024 को आगमन हो रहा है। वह प्रात: 10 से 2 बजे तक ग्राम मगरखेड़ा में रहेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर देवनगर ब्रह्मपुरी सीहोर में भक्तों से भेट कर उज्जैन प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज एवं श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा महामंडलेश्वर जी के स्वागत सम्मान हेतु समस्त सामाजिक बन्धुओं से आग्रह किया है कि इस गौरव पूर्ण अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
0 Comments