पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला से मिली महिला अधिकार मंच की महिलाएं श्री शुक्ला ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकना बताया प्राथमिकता


सीहोर। सीहोर जिले की नई पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक  पदभार संभाल लिया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर नई एसपी दीपक शुक्ला का मध्य प्रदेश महिला अधिकार मंच की महिलाओं एवं पदाधिकारी ने प्रीति सोनी एवं भावना बैरागी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर  पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।   नवांगतुक एसपी दीपक शुक्ला ने कहा कि जिले में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। साथ ही अन्य अपराधों पर लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 112, पॉक्सो एक्ट, अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती सोनी ने महिला अधिकार मंच द्वारा महिला एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही महिला अधिकार मंच  नि:शुल्क और निस्वार्थ महिला उत्थान , विकास, आत्मनिर्भरता और साथ ही समाज में हो रहे अपराधों के ख़िलाफ़ जागरूक करना है विगत कई वर्षों से सकारात्मकता से साथ कार्यरत है गतिविधियों  से श्री शुक्ला को अवगत कराया श्री शुक्ल ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments