सीहोर। सीहोर जिले की नई पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक पदभार संभाल लिया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर नई एसपी दीपक शुक्ला का मध्य प्रदेश महिला अधिकार मंच की महिलाओं एवं पदाधिकारी ने प्रीति सोनी एवं भावना बैरागी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। नवांगतुक एसपी दीपक शुक्ला ने कहा कि जिले में महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। साथ ही अन्य अपराधों पर लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

0 Comments