सीहोर । जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आनंद राजावत को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने जिला प्रशासन से कहा कि सीहोर के समीपस्थ पिपलिया मीरा गांव स्थित पनीर फैक्ट्री प्रबंधन हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहा है और इस पर कई तरह की अनियमितताओं और कानून के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं तथा अभी कुछ ही दिन पूर्व इसके ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसके संचालन पर रोक लगा दी थी जो लगभग 1 माह तक चली थी लेकिन पुनः इसका संचालन शुरू हो गया, इससे पहले भी यह फैक्ट्री एक बार 15 दिनों के लिए बंद रही थी और इसके ऊपर 1 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया था लेकिन इतनी सख्त कार्रवाई होने के बाद और मुद्दा इतना गर्म होने के बाद भी इसके प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ है और उसने फिर से एक बार 20 अक्टूबर रविवार और 23 अक्टूबर बुधवार को अपना जहरीला पानी सीवन नदी में छोड़कर पर्यावरण और पेयजल स्त्रोतों को गंभीर नुकसान पहुंचाकर उन्हें दूषित करने का कुत्सित कृत्य किया है जो कि दंडनीय अपराध है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि 23 अक्टूबर को तो इसके द्वारा इतना अधिक जहरीला पानी नदी में छोड़ा गया है कि पूरी नदी का पानी ही प्रदूषित होकर एकदम झक सफेद हो गया है जिसका फोटो भी सबूत के तौर पर साथ में संलग्न किया गया है । इतने अधिक जहरीले पानी से पूरी नदी ही प्रदूषित हो गई है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि कड़ी कार्यवाही के अभाव में इस फैक्ट्री और इसके प्रबंधन के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और ये निरंतर जिला प्रशासन को चैलेंज करते हुए कानून का उल्लंघन कर रहा है, इन सब बातों और तथ्यों को देखते हुए इस फैक्ट्री और इसके प्रबंधन तथा संचालक मंडल के खिलाफ मुकदमा कायम कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग पंकज शर्मा ने जिला प्रशासन से की है, जिससे इसके संचालक मंडल के दिल में कानून का खौफ पैदा हो तथा ये आगे से कानून तोड़ने की जुर्रत ना कर सके ।
0 Comments