वसुंधरा विशेष विद्यालय के दिव्याँग विद्यार्थियों ने दीपक सुसज्जित कर किए दीप डेकोरेशन,आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया गया प्रशिक्षण




वसुंधरा वेलफेयर फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित वसुंधरा विशेष विद्यालय सीहोर के दिव्याँग विद्यार्थियों द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मिट्टी के दीपकों को सुसज्जित किया गया । संस्था के अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी ने बताया कि संस्था के विद्यार्थियों को विशेष शिक्षण के साथ साथ योग, ध्यान, थैरपी, ऑक्युपेशनल थैरपी खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियाँ कराई जाती है संस्था द्वारा विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाती है हमने वोकेशनल ट्रेनिंग में इस बार स्पेशल एजुकेटरो द्वारा मिट्टी के दीपकों को सजावट करने संबधी प्रशिक्षण दिया है इस दौरान बच्चो ने मिट्टी के दीपक को पेंटिंग करके आकर्षक बनाया इसके अलावा अलग अलग तरीके से मिट्टी के दीपक को आकषर्क बनाकर उसको बेचकर आजीविका चलाने व आत्मनिभर्र बनाने के गुर सिखाए है ।जिसका मुख्य उद्देश्य इन दिव्यांग विद्यार्थियों में हुनर विकसित कर एम्पलोयमेंट काउंसलिंग के जरिये इनको रोजगार से जोड़ना होता है जिससे की यह आत्मनिभर्र बन कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके और परिवार पर आश्रित ना होकर परिवार का सहारा बन सके। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने इस दीपावली पर्व के तहत सुसज्जित दीपकों के बॉक्स बनाकर अलग अलग संस्थानों व समुदाय स्तर पर घर-घर जाकर इस दीपावली पर जगमगाहट करने के लिए वितरित करेंगे ताकि इस दिपावली पर दीपकों की जगमगाहट रूपी रौशनी, इन दिव्यांग बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। शहरवासियों से भी अपील की गई है कि सभी ऐसे बच्चों से दीपक खरीदकर उन्हे प्रोत्साहित करे ताकि दीपावली का त्यौहार उनके लिए खुशियां लेकर आ सके ।


Post a Comment

0 Comments