सायकल पाकर खुश नजर आये बच्चे शासकीय स्वामी विवेकानन्द हाई स्कूल में आयोजित हुआ नि:शुल्क सायकल वितरण समारोह



सीहोर। बुधवार, 9 अक्टुबर को शासकीय स्वामी विवेकानन्द हाई स्कूल मण्डी सीहोर में नि:शुल्क सायकल वितरण येाजना के अन्तर्गत कक्षा 9 वी में प्रवेशित नवीन पात्र छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय पार्षद विशाल राठौर के मुख्य आतिथ्य में सायकल वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती डॉ. हेमलता राठौर, शिवराज सिंह पंवार, धर्मपाल सिंह गौतम, श्रीमती शबनम, श्रीमती रतना सक्सेना सहित समस्त शाला परिवार उपस्थित रहे। सायकल पाकर सभी छात्र-छात्राऐं प्रसन्न हुए और प्राचार्य ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी।


Post a Comment

0 Comments