सीहोर । नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर शिव आराध्या शक्ति पीठ मंदिर पर विशाल देवी जागरण आयोजित किया गया ये आयोजन.एच.डी.एफ.सी बैंक ब्रांच सीहोर एवम पल्लवी ज्योलर्स सीहोर द्वारा आयोजित किया गया था
जिसमें भजन गायकों ने माता जी के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जहा जागरण का आनन्द लेने महिला एवं पुरुषो साहित बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे जानकारी देते हुए सीहोर एचडीएफसी बैंक ब्रांच मेनेजर दिनेश ठाकुर ने बताया कि आज जो जागरण आयोजित किया गया है उसका उद्देश केवल धर्म लाभ कामना हैं नवरात्रि की पवन अवसर पर हम लोगो द्वारा आयोजित कार्यक्रम से अन्य लोगो को भी कुछ अच्छा प्राप्त हो और ऐसे अनेक आयोजन हेतु लोगो में रुचि आए और शहर में अच्छे अच्छे आयोजनों को बढ़ावा मिले जागरण में माता जी के भजनों की प्रस्तुति पर लोग नाचते झूमते नजर आए, आयोजन में पल्लवी ज्वैलर्स के लोकेश सोनी , एचडीएफसी बैंक बीएम दिनेश ठाकुर ,आकाश राठौर सहित स्टाफ एवं अनेक लोग उपस्थित रहे जिन्होंने भजनों का आनन्द लिया ।
जिसमें भजन गायकों ने माता जी के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जहा जागरण का आनन्द लेने महिला एवं पुरुषो साहित बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे जानकारी देते हुए सीहोर एचडीएफसी बैंक ब्रांच मेनेजर दिनेश ठाकुर ने बताया कि आज जो जागरण आयोजित किया गया है उसका उद्देश केवल धर्म लाभ कामना हैं नवरात्रि की पवन अवसर पर हम लोगो द्वारा आयोजित कार्यक्रम से अन्य लोगो को भी कुछ अच्छा प्राप्त हो और ऐसे अनेक आयोजन हेतु लोगो में रुचि आए और शहर में अच्छे अच्छे आयोजनों को बढ़ावा मिले जागरण में माता जी के भजनों की प्रस्तुति पर लोग नाचते झूमते नजर आए, आयोजन में पल्लवी ज्वैलर्स के लोकेश सोनी , एचडीएफसी बैंक बीएम दिनेश ठाकुर ,आकाश राठौर सहित स्टाफ एवं अनेक लोग उपस्थित रहे जिन्होंने भजनों का आनन्द लिया ।
0 Comments