आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज साहब के अवतरण दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत गौशाला पंहुचकर गौ सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।



  सीहोर। भक्ति महिला परिषद ने परम पूज्य 108 समाधिस्थ राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विधासागर जी महाराज साहब के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में निर्धारित सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यो द्वारा प्रथम दिवस मंदिर जी में आचार्य श्री की पूजा एवं विधान का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी बहनो ने भक्ति भाव विभोर हो नृत्य करते हुए भगवान की आराधना की एवं विभिन्न प्रकार से अष्ट द्रव्य को सजाकर पूजा की दोपहर में आचार्य श्री के भजन गाकर भक्ति की एवं प्रभावना में फलो का वितरण किया गया! एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

  आचार्य श्री का जीव दया के लिए चिंतन करते हुए जीवदया सिध्दातं के अनुसरण के गौमाता सेवा के लिए समय-समय पर अपने प्रवचन मे प्रेरित करते रहे । उसके परिणाम स्वरूप आज राष्ट्रीय स्तर पर हजारो गोशाला मे श्रध्दालु गौसेवा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। वही आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज साहब की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने अनेक स्थानों पर गोशाला के लिए जमीन व अनुदान राशी से भी गौशाला संचालित की जा रही है । 

आचार्य विधासागर गो संवर्धन कमेटी का गठन शासकीय स्तर पर किया है ।

भक्ति महिला परिषद की सदस्यो ने गोशाला पंहुकर गो सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।

    मुख्य रूप से परिषद की सदस्य विमला जैन, अर्चना जैन, अनीता जैन, निर्मला जैन, संगीता , , राजकुमारी जैन, प्रतिभा जैन, अतिम जैन, रोशनी , सोनी जैन , विनीता जैन , नीलम , मुख्य रूप से उपस्थित हुई ।

 विमल जेन 





*


Post a Comment

0 Comments