करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में ग्रामीण महिलाओं के हाथों में लगाई मेहंदी, दिया प्रशिक्षण




सीहोर। शनिवार, 19 अक्टूबर को सीहोर जिले के  ग्राम सेमरादांगी और निपानियाकलां में पर्पल इनिशिएटिव के द्वारा करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या के अवसर पर मेहंदी लगाने एवं मेहंदी सिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं को भोपाल से आए मेहंदी कलाकारों के द्वारा मेहंदी लगाने के बारे में विस्तार से बताया गया और उपस्थित महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाकर सिखाया भी गया। कार्यक्रम में पर्पल मार्ट संचालिकाएं उपस्थित थीं। उनके द्वारा पर्पल मार्ट  से स्वरोजगार के माध्यम से आय को बढ़ाने के विषय में प्रतिभागी महिलाओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 200 से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया। ज्ञातव्य है कि पर्पल इनिशिएटिव के द्वारा समय-समय  पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पर्पल मार्ट स्वरोजगार केंद्र पर किया जाता रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments